Journalism

Thursday 1 September 2016

एक्टिंग में बनाना हो करियर तो आईएफटीआई में लें प्रवेश


"यहाँ से पचास-पचास कोस दूर गांव में..... .जब बच्चा रात को रोता है तो माँ कहती है बेटे सो जा......सो जा नही तो गब्बर सिंह आ जायेगा"

कभी-कभी आपने इस तरह की बाते करने की कोशिश तो किये ही होंगे, है न? सचमुच बेहद मज़ेदार होता है और खास कर जब गब्बर सिंह के अंदाज़ में विद्यलयों में नाट्य मंचन के दौरान यह दृश्य देखना पड़े फिर तो माहौल और लाज़बाब हो जाता है। हिंदी सिनेमा ने आज़ाद भारत में अब तक के सफर में कई ऐसे यादगार लम्हे को हम सब के बीच परोसा है जिसे भुलाना सचमुच नामुमकिन है। आपमें से कई ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें सिनेमा के पर्दों पर अभिनय करते हुए कलाकारों को देख कर मन कई सारे ख्याल आते होंगे? और एक ख्याल यह भी होता है कि सिनेमा के इस दुनिया में किस तरह प्रवेश ली जाये जिससे सिनेमा के इसी पर्दे पर एक सफल करियर की निर्माण हो सके? तो चलिए आज बातें करते है एक्टिंग यानि कि अभिनय की दुनिया में कैसे खुद की कृतिमान स्थापित करें? इस पहलु पर-

अभिनय की दुनिया में आगे बढ़ने का सबसे मजबूत आधार है रंगमंच और इससे भी पहले जरूरी है कि किसी अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेकर अभिनय की कला के लिए खुद को पूरी तरह तैयार करें। इन दिनों कई ऐसे संस्थान हैं जो इस क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग का दो वर्षीय कोर्स, डिप्लोमा इन एक्टिंग तीन साल का कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा का तीन वर्षीय कोर्स और एक्टिंग फास्ट ट्रैक का छह महीने का कोर्स कराती हैं। इन कोर्सेज के अलावा समय-समय पर कई वर्कशॉप भी आयोजित कराए जाते हैं, जिनमें एक्टिंग सें संबंधित बेसिक गुर सिखाए जाते हैं। एक्टिंग सीखने के लिए आप चाहे तो  थियेटर भी ज्वॉइन कर सकते है। आज लगभग हर शहर में थियेटर बेहद लोकप्रिय है। वहां के संयोजक से संपर्क करके भी बेसिक जानकारी हासिल की जा सकती है। एक्टिंग इंस्टिट्यूट में अभिनय की बारीकियां सीखने और थियेटर करने से एक तरह का आत्मविश्वास विकसित होता है।

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए योग्यता:

वैसे अगर देखें तो एक्टिंग में करियर बनाने के लिए किसी स्कूल या कॉलेज वाली शिक्षा की कोई जरूरत नहीं है लेकिन इस क्षेत्र के अच्छे कॉलेजों में दाखिले के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास या ग्रेजुएट होना जरूरी है।

एक्टिंग में बनाना हो करियर तो आईएफटीआई में लें प्रवेश

रेडियो, टेलीविज़न या फिल्म के क्षेत्र में रूची रखने वालों के लिए इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट (आईएफटीआई) बेहतरीन च्वाइस हो सकती है। इन दिनों 'आईएफटीआई' में एक्टिंग हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 'आईएफटीआई' में पंजीयन फार्म का शुल्क एक हज़ार रुपये का है। यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आवेदन किया जा सकता है।

इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट में एक्टिंग के लिए छह महीने का डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जाता है। इन्हीं छह महीने में छात्र-छात्राओं को पूरा प्रशिक्षण दिया जाता है। इस डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स, वॉइस एंड डिक्शन, सेंस टच मेमोरी, इमप्रोवइज़ेशन, फाइट्स और एक्शन, कैमरा फेसिंग, फिजिकल, प्ले प्रोडक्शन समेत मेकअप से जुड़े सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को आईएफटीआई बहुरंग थिएटर ग्रुप में भी नाट्य मंचन के लिए भेजा जाता है। जहां उन्हें रंगमंच से जुड़े सभी कार्यों का सजीव अनुभव मिलता है। 

संपर्क सूत्र 
मोबाइल संख्या- 9639666333/9639777333