Journalism

Saturday 23 July 2016

बी.आई.टी ग्लोबल स्कूल की 'पूर्णिमा चौहान' को बालिका वर्ग में बेस्ट फाइटर का ख़िताब


मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित बी.आई.टी ग्लोबल स्कूल में दिनांक 23-जुलाई-2016 दिन शनिवार को इंटर स्कूल / क्लब ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2016 का आयोजन किया गया।  इस  प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों से लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।  इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध क्रिकेटर प्रवीण कुमार  ने किया।

इस प्रतियोगिता में द मिलेनियम  स्कूल के सानिद्ध और रवि को बालक वर्ग के लिए बेस्ट फाइटर तथा बी.आई .टी ग्लोबल स्कूल की पूर्णिमा चौहान को बालिका वर्ग हेतु बेस्ट फाइटर का ख़िताब दिया गया "उषा ताइक्वांडो क्लब" इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं।  रोहित पटेल, आकांक्षा चौधरी, भारती, रमेश, अनुभव सरीन, निखिल भारद्धाज, अमन कुमार आदि रेफरी की भूमिका में रहे।

इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को सी.बी.एस.सी क्लस्टर ताईक्वांडों चैंपियनशिप खतौली में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।  इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही, निदेशक श्री संदीप कुमार रायज़ादा, शिक्षाविद श्री एन.पी सिंह जी आदि लोग मौजूद रहे।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.आई.टी ग्लोबल स्कूल की पी.टी .आई स्वेता भारद्धाज व समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

Wednesday 20 July 2016

बच्चों को पेड़ -पौधों की रक्षा और उनके संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया: बीआईटी ग्लोबल स्कूल


परतापुर बाईपास स्थित बीआईटी ग्लोबल स्कूल में आज दिनांक 20-जुलाई-2016 दिन बुधवार को बच्चों ने पौधारोपण कर उसका महत्व जाना और साथ ही पौधारोपण के तरीके भी सीखें I


जिसमे नन्हे -मुन्ने छात्र -छात्राओं ने पुरे हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही जी ने सभी बच्चों को पेड़ -पौधों की रक्षा और उनके संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया

इस दौरान सभी ने आस पास स्वछता रखने और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का संकल्प लियाकार्यक्रम के दौरान स्कूल के निदेशक श्री संदीप कुमार रायजादा, शिक्षाविद श्री एन.पी सिंह जी मौजूद रहे I






Tuesday 19 July 2016

“IFTI presents Workshop on ‘Mass Communication & Journalism”

NORTH INDIA'S BIGGEST MEDIA INSTITUTE 
Indian Film & Television Institute 

 Presents
Workshop on
Mass Communication
&
Journalism

Book your free place now and you'll discover:-
  • Wider perspective for today’s Journalism.
  • Each and every step taken by a Journalist after the big story.
  • The big space in Future of Digital News Market.
  • The enough understanding of 4th pillar.

Date:
Friday, 5th August 2016 &
Saturday, 6th August 2016

Time: 10:30 am onwards

Venue:
INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE
NH-58, Ghat Institutional Area,
Partapur Bye Pass Road, Meerut

If you aspire for a career in Mass Communication & Journalism, you must join this workshop particularly this Workshop increases your will power to master in this media World.

"This event is open to everyone who loves to get success in Media World"

Spaces are limited so if you would like to come along, please book your seat in advance. For seat booking call us on 9639777333 or 9639666333.

Monday 18 July 2016

IFTI में दो दिवसीय "फ्री वर्कशॉप" का आयोजन


इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट मेरठ 'जन संचार एवं पत्रकारिता विषय पर' आप लोगों के लिए दो दिवसीय फ्री वर्कशॉप का आयोजन अपने मेरठ स्थित कैंपस में करने जा रही है। इस वर्कशॉप में जन संचार व् पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य हैं। इस दो दिवसीय फ्री वर्कशॉप में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, डिजिटल न्यूज़ मार्केट का भविष्य, मीडिया में करियर की संभावनाएं आदि मुद्दों पर इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के जन संचार एवं पत्रकारिता विभाग के दिग्गज मीडिया के इच्छुक उम्मीदवारों से रु-ब-रु होंगे।

इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है। अतः आज ही 9639 66 6333 या 9639 77 7333 पर संपर्क कर अपनी स्थान सुनिश्चित करें।
दिनांक- 5 और 6 अगस्त 2016, 
दिन- शुक्रवार और शनिवार,
समय- सुबह 10:30 बजे से। 
स्थान- इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, मेरठ।  

Sunday 17 July 2016

Indian Film & Television Institute's Star Alumni Pratyush Singh


CAREER AS AN ACTOR IN MUMBAI THEATER

1. Saraswati's Way 
Character - Main Lead 
Production House - Akavarious Group
Director - Akarsh Khurana 
Language – Hindi & English

2. The Ramayana 
Character - Lord Hanuman
Production House - Indigo Kids 
Director - pinki daga 
Language – English

3. Me Grand Dad ad n Elephant 
Character - Various Characters 
Production House -Highpointinuse 
Director - Diggie Savant




4. Gadhey Ki Baarat 
Character - Lord krishna and narrator 
Director - Vibhanshu vaibhav







CAREER AS AN ACTOR IN BOLLYWOOD FILM
1- Runningshaadi.com 
     Production House – 
Shoojit Sircar 
(Rising Sun Productions)
     Director - Amit Roy 
     Release - 2016
    

CAREER AS AN ASSOCIATE DIRECTOR IN BOLLYWOOD FILM
1. Chudail Ek Kahani
CAREER AS AN ACTOR IN TELEVISION SHOWS

1- Ek Ghar Banaunga - Star Plus 
2- Gumrah - V Channel (SEASON- 3 & 5)
3- Alaxmi Superbahu - Life Ok 
4- Ek Dusre Se Kartey Hain Pyaar Hum 
5- Shapath - Life Ok 
6- CID - Sony 
7- Savdhan India - Life Ok 
8- Thumri Ek Parampara - DD National

(From left) Pratyush joining Acting class at Indian Film & Television Institute, Meerut.


Wednesday 13 July 2016

स्टार ऑफ़ द सिटी सीजन-2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस व सम्मान समारोह

परतापुर बाईपास स्थित ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट में ब्रावुरा स्टार ऑफ़ द सिटी- सीजन 2 की प्रेस कांफ्रेंस व  इस टीवी रियलिटी शो में चयनित हुए विजेताओं का सम्मान समारोह आज दिनांक 13 जुलाई 2016 को ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट में हुआ । जिसमे बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट व स्टाइलिस्ट मिस रितिका कोहली ब्रावुरा स्टार ऑफ़ द सिटी- सीजन 2 की टीम के साथ मीडिया से मुखातिब हुई ।

आप को बता दे कि  इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन और डेन ग्लेक्सी द्वारा टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा स्टार ऑफ़ द सिटी- सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन दिनांक 2 जुलाई तथा 3 जुलाई 2016 को ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट में किया गया था। इस कार्यक्रम के डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग, रॉकबैंड, रैपर व् मिमिक्री जैसे कला की श्रेणी में विजेताओं का सफलतापूर्वक चयन किया गया था। जिन्हें आज दिनांक 13 जुलाई 2016 को सम्मानित किया गया । इस  दौरान आधे घंटे का स्पेशल प्रोग्राम भी शूट  किया गया जिसे  एक स्पेशल एपिसोड  के तौर पर टेलीविज़न पर जल्द ही टेलीकास्ट किया जायेगा  ।

इसके साथ ही बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट व स्टाइलिस्ट मिस रितिका कोहली जी ने  बतौर जज ब्रावुरा स्टार ऑफ़ द सिटी- सीजन 2  में भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही आपको बता दे “रितिका बतौर” निर्माता राजधानी एक्सप्रेस मूवी को प्रोडूस कर चुकी है। जिसमे राजीव गाँधी खेल रत्न से सम्मानित लिएंडर पेस ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह टेनीस सितारे की प्रथम बॉलीवुड फ़िल्म है। इसके साथ ही रितिका कोहली ने बतौर मेकउप आर्टिस्ट व् स्टाइलिस्ट रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित गोलमाल रिटर्न्स, पद्मश्री श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित वेलकम टू सज्जनपुर, फराह खान द्वारा निर्देशित ओम शांति ओम जिसमें शाहरुख खान व् दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएं थे, अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित 36 चाइना टाउन, संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित मुसाफिर आदि फिल्मों में काम कर चुकी है।

इस कार्यक्रम में ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट कि ओर से श्री अशोक भल्ला जी, श्री शेखर भल्ला जी, इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट की ओर से श्री संदीप कुमार रायजादा जी और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन की ओर से श्री सनी साधना जी उपस्थित रहे ।

Thursday 7 July 2016

'अगर आप मीडिया में करियर बनाना चाहते है तो IFTI आपको दे रहा है ये मौका'

आईएफटीआई के द्वारा मीडिया के छात्र-छात्राओं के लिए फ्री करियर काउंसिलिंग का आयोजन।
'बेहतर मौका है मीडिया  को जानने  का'


 नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा मीडिया इंस्टीट्यूट 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट' मेरठ के द्वारा 11 और 12 जुलाई को मीडिया में करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए फ्री करियर काउंसिलिंग का आयोजन

क्या आपके जिंदगी को एक मात्र मीडिया का क्षेत्र प्रभावित करता है?

 क्या आप मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है? 

 क्या आपके पास मीडिया क्षेत्र के बारे में जानने के लिए बहुत सारे सवाल है?

अगर ऐसा है, तो हो जाइये तैयार, क्योंकि नॉर्थ  इंडिया का सबसे बड़ा मीडिया इंस्टीट्यूट 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट' मेरठ  आपके लिए ले कर आ रहा है 'फ्री करियर काउंसिलिंग प्रोग्राम' जिसके तहत आप सीधे तौर पर मीडिया क्षेत्र के तमाम कोर्सेज जैसे मास कम्युनिकेशन, डरेक्शन एंड प्रोडक्शन, एक्टिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, रेडियो जॉकी, वीडिओ एडिटिंग, न्यूज़ एंकरिंग, सिंगिंग, डांसिंग, आदि कोर्सेज के बारे में आईएफटीआई के एक्सपर्ट से जान सकेंगे ।

'फ्री करियर काउंसिलिंग प्रोग्राम' में अपना नाम  रजिस्टर कराएं 

काउंसिलिंग सेशन दिनांक 11 और 12 जुलाई को समय सुबह 11 बजे से शाम के 04  बजे तक चलेगा । इस काउंसिलिंग में कोई भी शामिल हो सकता है। अपनी सीट बुक कराने के लिए नीचे दिए गए पता व कांटेक्ट नंबर पर आज ही संपर्क करें।

INDIAN FILM AND TELEVISION INSTITUTE
NH-58, Ghat Institutional Area,
Partapur Bypass Road, Meerut.
9639666333/ 9639777333
Email: info@ifti.in
www.ifti.in

Wednesday 6 July 2016

FREE DANCING WORKSHOP @ INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE



       Indian Film & Television Institute 
                                                  NORTH INDIA'S BIGGEST MEDIA INSTITUTE
   
 Presents

   Book your free place now 

                  and you'll discover.......


1. How to express ideas and emotions through dance styles such as
    Hip Hop, Bollywood, Locking– Popping, B-boying, Indian freestyle,
    Crumping and Breaking;

2. How to stop feeling so nervous about Dancing in front of people;

3. How to explore the history, theory & science of 
    Dancing art while developing Dancing skills;

4. Lots of useful tips & tricks to improve your Dancing talent; 

5. Learn how to dance hip hop with our hip hop moves;
@
'FREE 
DANCING
WORKSHOP'

Director of Indian Film & Television Institute Mr. Sandeep Kumar Raizada says, “Students who learn dance must be creative, self-disciplined and able to manage their time well.”


This workshop is open to everyone who enjoys dancing. No experience is required, just a willingness to come along and have some fun.



Venue
INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE

NH-58, Ghat Institutional Area,

Partapur Bye Pass Road, Meerut


** If you aspire for a career in Dancing, you must join this workshop particularly this Dancing Workshop increase your will and skill power to master the art and lead the dancing industry.

** Spaces are limited so if you would definitely like to come along, please book your space in advance.

** We believe you keen to confirm your registration. So kindly write us in comment box or just after one call confirm your registration. Call us on 9639 7773 33 or 9639 6663 33.

Tuesday 5 July 2016

Click here to know- what did Sunny Deol suggest to IFTI students?

"I wish all the best to all the students of Indian Film & Television Institute. I will say that no one knows what might happen tomorrow but the most important thing is hard work and we should not leave it. Do whatever you are doing with passion and again I wish you all the best."

Sunny Deol
An Indian Film Actor, Director and Producer



   Contact Us

  • NH-58, Ghat Institutional Area, Partapur By-Pass Road, Meerut, India 
  • Mobile 91+ 9639777333, 9639666333, 9358401210