Journalism

Friday 27 November 2015

''वंडर मॉम की रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ने से मॉम्स उत्साहित'' 30 नवंबर को पुनः ऑडिशन

''नवंबर का महीना शुरुआती ठंड के दिन
व्यस्तता वाले दिन अब कैसे बीते त्योहारों के बिन..........''

जी हाँ,  इन दिनों मॉम्स बेहद व्यस्त नज़र आ रही हैं। जिसके मद्देनज़र  मॉम्स की व्यस्तता को देखते हुए 'वंडर मॉम' की प्रबंधन ने रेजिस्ट्रेशन की तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है।



 जिससे मॉम्स खासा उत्साह नज़र आ रही हैं।  इस बार 30 नवंबर ऑडिशन की आखिरी तारीख  होगी।  जिससे मेरठ की मॉम्स के बीच 'वंडर मॉम' टेलीविज़न रियलिटी शो की चर्चा बेहद जोर-शोर से देखी जा सकती है।

आईएफटीआई न्यूज़ से बात-चीत में 'वंडर मॉम 'के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाये जाने को लेकर मेरठ की 'पूजा सागर' अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहती है  "एक्चुअली मैं आगरा से हूँ। जब पिछले दिनों ऑडिशन हुए तो मैं घर गई हुई थी। मुझे लगा कि शायद अब  मुझे मौका नहीं मिलेगा। अब मैं लौट कर मेरठ वापस आ चुकी हूँ। अब यह बात जान कर अच्छा लग रहा है कि 30 नवंबर को फिर से ऑडिशन की डेट रखी  गई  है। मेरा बहुत मन था कि मैं किसी टेलीविज़न रियलिटी शो में भाग लूँ, जो मेरठ से आयोजित हो क्योंकि मैं बाहर ऑडिशन के लिए नही जा पाती हूँ। अब मैं अपने शहर में ही ऑडिशन दे पाऊँगी यह जान कर अच्छा लग रहा है।" 



कुछ मॉम्स ऐसी भी हैं जिन्हें घर से पूरी तरह सहयोग  ना मिल पाने के कारण वह इस कांटेस्ट का हिस्सा नही बन पा रही हैं। इस पर  पूजा कहती हैं  "घर के लोगों को सहयोग करना चाहिए। मॉम्स को पहले मौका नही मिला था टैलेंट शो करने का, अब मौका मिला है तो कम से कम घर के लोगों को टैलेंट शो करने में उनकी मदद करनी चाहिए। मुझे मेरी फैमिली का पूरा सहयोग है। मेरी सासू माँ मेरे साथ रहती है। वह हमेशा मुझे मदद करती है। मैं सभी मॉम्स से बोलूंगी कि आपके अंदर जो भी टैलेंट है उसे शो जरूर करें। मेरी हॉबी है डांस करना, मुझे एक मौका मिला है 'वंडर मॉम' के प्लेटफॉर्म पर खुद के टैलेंट साबित करने का, तो देखते हैं आगे क्या होता है?  मेरी पूरी कोशिश होगी वंडर मॉम की विजेता बनने की।''

जी हाँ, 30 नवंबर के पहले आप भी अपने रजिस्ट्रेशन कन्फर्म कर 'वंडर मॉम' के प्लेटफॉर्म पर हो रहे ऑडिशन का हिस्सा अवश्य बनें।

रजिस्ट्रेशन हेतु  7535886677 या 8006611011 पर फोन कर जल्द संपर्क करें।

Thursday 26 November 2015

Wonder Mom Audition would be held on Monday, November 30th, 2015 at IFTI, Meerut.

City Hulchul, Indian Film & Television Institute and Tirupati Balaji Cine Productions are coming soon with India’s first biggest television reality show BRAVURA WONDER MOM season 2015.

This show is about Mom’s unique talent in Dancing, Singing, Acting, Modeling, Poetry, Cooking, Business and any others Profession. If you are Mom and didn’t get chance to show your talent to world then don’t miss this wonderful full India’s first biggest television reality show.

BRAVURA WONDER MOM is actually going to be the best platform for all Moms who love to dance, sing, act, cook, business etc. The talented mothers,Who are also phenomenal dancers, Singers, Actress, Models, Poetess, Business Women and Qualified Professionals will be selected from across India. 

In the first phase of the competition, the panel of three masters (jury) will judge the participants and finally BRAVURA WONDER MOM too will be graced by SOMYA SHREE (DID Super Mom), who would encourage the enthusiastic mothers and give them useful tips to live their dreams. 


BRAVURA WONDER MOM is only for moms who not able to show their talent to world. Here is the beautiful chance for moms to show their unique talent.

For ‪ Registration Quickly call us on 7535 8866 77 & 8006 6110 11 or visit Wonder Mom office : Thapar Nagar, Gurudwara Road,Opp. Bank of Maharastra, Meerut.


Audition Venue : Indian Film & Television Institute, Meerut

Date : 30th November, Monday, 2015

Time : 9:30 AM Onwards



आई.एफ.टी.आई में विचार विमर्श कर मनाया गया 'संविधान दिवस' ।



मेरठ  - परतापुर बाईपास स्थित  इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में 'संविधान दिवस' के अवसर पर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राओं ने भारतीय संविधान पर विचार विमर्श कर इसके महत्वपूर्ण पहलुअों पर चर्चा कर अपने विचारों को रखा।



जिसमें इस विभाग की छात्रा इशिका गुप्ता ने भारतीय संविधान के सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों  पहलुओं पर प्रकाश डाला वही दूसरी ओर छात्र अंकित कुमार ने संविधान की उपयोगिता बताते हुए इसके महत्वपूर्ण बिन्दुअों पर चर्चा की। 



इस अवसर पर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की प्रवक्ता शिखा धामा ने भारतीय संविधान के जन्मदाता के विषय में चर्चा करते हुए संविधान के महत्वपूर्ण तत्वों एवं इसके अनदेखे पहलुअों से अवगत कराया। इस सामूहिक परिचर्चा में संस्थान के डायरेक्टर संदीप कुमार रायजादा, कोर्स कोऑर्डिनेटर पूनम चौधरी एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्तित रहे।



Tuesday 24 November 2015

IFTI में टी.वी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम के तीसरे राउंड के ऑडिशन में हुनर का जलवा दिखा


इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन द्वारा टी.वी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम के ऑडिशन आज दिनांक 24-नवंबर-2015 को सुबह 9 बजे से आरम्भ होकर शाम 3 बजे तक चले I 




भारत में पहली बार इस तरह के टी.वी रियलिटी शो का आयोजन हुआ है जिसमे डांसिंग, एक्टिंग,  सिंगिंग, मॉडलिंग, पोएट्री कैटेगरीज  के लिये ऑडिशन हुए I



इस प्रोग्राम में मेरठ , गाजियाबाद , बुलंदशहर , मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर , बाग़पत, बड़ौत , मोदीनगर, हापुड़, मुरादाबाद, आदि शहरों से प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर इस ऑडिशन में हिस्सा लिया और अपने हुनर का जलवा दिखायाI






इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सिंगिंग मे मनु सौम्य, डांस मे गोपाल सैनी, मॉडलिंग मे निधि जैन  आदि रहे I इनके अतिरिक्त इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के चेयरमैन राकेश प्रकाश अग्रवाल, डायरेक्टर संदीप कुमार रायजादा और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन के डायरेक्टर सनी सदाना आदि लोग उपस्थित रहेI 

इस प्रोग्राम का फिनाले 13.12.2015 को ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट मे होगा जिसमे डी. आई. डी सुपर मॉम रही सौम्या श्री जज रहेंगी I 



कार्यक्रम को सफल बनाने में तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन, इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट के स्टाफ का विशेष योगदान रहा I


Friday 20 November 2015

IFTI में 24 नवंबर को आयोजित हो रहा "ब्रावुरा वंडर मॉम" का ऑडिशन


आखिर वो समय आ ही गया जब मॉम्स किचेन एवं ड्रॉइंग रूम से बाहर निकालकर अपने खुद के सपने को न केवल खुद में ही समेटे रख सकती हैं बल्कि पूरी दुनिया के सामने अपने सपनों की उड़ान भी भर सकती हैं।


 इस उड़ान को प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, जो कि "ब्रावुरा वंडर मॉम" का तीसरा ऑडिशन, 24 नवंबर को आयोजित करने जा रहा है। 




यह आखिरी मौका होगा मॉम्स को अपना ज़ज्बा पूरे जोश और जुनून  के साथ पेश करने का क्योंकि इसके पश्चात फिर सेमीफाइनल एवं फाइनल लिए भी चयन किया जायेगा। 



 सभी मॉम्स से गुजारिश है कि खुद से किये अपने वादे को निभाते हुए निरंतर आगे बढ़ कर खुद के सपने को पूरा करने का हर कीमत पर प्रयास करें। 

-: ऑडिशन हेतु आवश्यक जानकारियाँ :-  

दिनांक:  24 नवंबर 2015 

समय:    सुबह 9 बजे से 

स्थान:    इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, मेरठ।  

Sunday 15 November 2015

Call on 8006611011 & Confirm your registration for Wonder Mom

BRAVURA WONDER MOM AUDITION DETAILS 2015
WONDER MOM is Television Reality show of India. It is very popular reality show among Moms.
DEN Galaxy 'City Hulchul', Indian Film & Television Institute, Tirupati Balaji Cine Production searching the absolute new talents in Dancing, Singing, Acting, Modeling, Poetry, Cooking, Business and Qualified Professional from India & also from outside of India.





AUDITION DATE: 17 NOVEMBER 2015
TIME: 9:00 AM
VENUE: INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE, MEERUT
CONTACT NO. 7535886677 & 8006611011