Journalism

Friday, 10 February 2017

12 फरवरी 2017 को ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले का होगा भव्य आयोजन

मेरठ! इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन द्वारा आयोजित एक्सक्लूसिव टेलीविजन रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन का ग्रैंड फिनाले का आयोजन दिनांक 12 फरवरी 2017 दिन रविवार को सुबह बजे से परतापुर बाईपास रोड स्थित ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट में किया जायेगा। आयोजित हो रहे इस ग्रैंडफिनाले में डांसिंगएक्टिंगमॉडलिंगसिंगिंग आदि टैलेंट के श्रेणी में फाइनल राउंड के लिए चयनित मॉम्स को अब ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन के विजेता बनने के लिए अपनी टैलेंट आजमाना है। इस राउंड में प्रतिभाग कर रही टैलेंटेड मॉम्स को आईएफटीआई के डांसिंगएक्टिंगमॉडलिंगसिंगिंग डिपार्टमेंट्स के दिगज्जों द्वारा ग्रूमिंग क्लासेज भी दी गई थी जिससे अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि उनकी परफॉरमेंस बेहद खास देखने को मिलेगी। इस फिनाले के निर्णायक मंडल में बॉलीवुड की हस्ती एक्ट्रेस व् मॉडल पूजा सेठी और राजधानी एक्सप्रेस मूवी की प्रोड्यूसर रही रितिका कोहली एक साथ नजर आएँगी। 




12 फरवरी 2017 को ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले का होगा भव्य आयोजन

मेरठ! इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन द्वारा आयोजित एक्सक्लूसिव टेलीविजन रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन दिनांक 12 फरवरी 2017 दिन रविवार को सुबह 9 बजे से परतापुर बाईपास रोड स्थित ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट में किया जायेगा। आयोजित हो रहे इस ग्रैंडफिनाले में डांसिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग आदि टैलेंट के श्रेणी में फाइनल राउंड के लिए चयनित मॉम्स को अब ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 के विजेता बनने के लिए अपनी टैलेंट आजमाना है। इस राउंड में प्रतिभाग कर रही टैलेंटेड मॉम्स को आईएफटीआई के डांसिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग डिपार्टमेंट्स के दिगज्जों द्वारा ग्रूमिंग क्लासेज भी दी गई थी जिससे अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि उनकी परफॉरमेंस बेहद खास देखने को मिलेगी। इस फिनाले के निर्णायक मंडल में बॉलीवुड की हस्ती एक्ट्रेस व् मॉडल पूजा सेठी और राजधानी एक्सप्रेस मूवी की प्रोड्यूसर रही रितिका कोहली एक साथ नजर आएँगी।