Journalism

Sunday, 20 March 2016

Finally here we are with the Cutest Kids 2016 winners


There were 3 categories:

Cutest Kids Age Group 2-5yrs

Anniya Mishra- Cutest Kids 2016 Winner!!

Rudransh Mishra- 1st Runner Up!!

Keshavi Agarwal- 2nd Runner Up!!

Special Prize Winner: Alina, Prapti Malik, Taheen Hayet,

Adhya, Swastik Chaudhary & Arohi Yadav.


Cutest Kids Age Group 5-7yrs


Paawani Jain – Cutest Kids 2016 Winner!!!
Abhishek- 1st Runner Up!!
Shivi Tyagi- 2nd Runner Up!!

Special Prize Winner: Divya, Sanskar, Gunn Aranyyani Anand,
Ranvijay Baliyan & Sanskriti.

Cutest Kids age group 7-10yrs 

Omsi Verma- Cutest Kids 2016 Winner!!

Divya- 1st Runner Up!!
Shameen- 2nd Runner Up!!

Special Prize Winner: Somya Kohli, Aditya Bansal,
Gayatri Sharma, Anshu Mala & Jiya.

Eminent Judges: Mrs. Mala Agarwal, Mrs. Sonia Raizada,
Mrs. Shikha Agarwal, Dr. Jyoti Sirohi and Mrs. Ritu Kela.

The Contest Was organized by North India’s Biggest Media Institute ‘Indian Film & Television Institute’ Meerut, Hindi News Channel ‘City Hulchul’ & Production House ‘Tirupati Balaji Cine Production.

Sunday, 6 March 2016

16 मार्च को 'क्यूटेस्ट किड्ज़ कांटेस्ट 2016' का आख़िरी ऑडिशन।

मेरठ के इतिहास में पहली बार 2 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों के लिए टेलीविज़न रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है। वैसे तो छोटे-छोटे और नन्हें- मुन्हें बच्चों की मासूमियत टेलीविज़न पर देखना हर किसी को अच्छा लगता हैं। इसी कवायत में मासूमियत सी कला को एक नए तेवर से दिखाने की कोशिश में मेरठ स्थित मीडिया की कई नामचीन संस्थानों के नाम एक साथ दिख रही हैं।  जी 'हाँ' तो फिर हो जाइये तैयार। 
'क्यूटेस्ट किड्ज़ 2015' की ग्रैंड फिनाले की तस्वीर 

डेन गैलेक्सी सिटी हलचल, इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन की खास प्रस्तुति 'क्यूटेस्ट किड्ज़ 2016' का ऑडिशन एक बार फिर से बुधवार दिनांक 16 मार्च को 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट' मेरठ में आयोजित होगा।

 इस प्रतियोगिता में 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष तौर पर कलर प्रतियोगिता  और साथ ही 7 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए चित्र-कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में माता-पिता अपने बच्चों को भाग दिलाने के लिए बुधवार दिनांक 16 मार्च को सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन निःशुल्क़ व् अनिवार्य है। इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में जानकारी हेतु मोबाइल संख्या 7055002679 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।

लिटिल स्पार्क विद्यालय में ऑडिशन के बाद की ख़ूबसूरत तस्वीर  

इसके पूर्व श्रद्धापुरी स्थित अमेरिकन किड्ज़, मधुबन कॉलोनी स्थित लिटिल स्पार्क, मोदीपुरम स्थित नालंदा विद्यापीठ और कंकरखेड़ा स्थित बाल विद्यानिकेतन, शेमरॉक स्मार्ट लर्नर प्ले स्कूल आदि विद्यालयों में ऑडिशन की जा चुकी है। इस कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले का आयोजन 20 मार्च 2016 को  इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में किया जायेगा। 

Friday, 4 March 2016

IFTI में 5 मार्च को 'क्यूटेस्ट किड्ज़ कांटेस्ट 2016' का ऑडिशन

शनिवार दिनांक 5 मार्च को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट मेरठ में आयोजित होगा टेलीविज़न रियलिटी शो 'क्यूटेस्ट किड्ज़ कांटेस्ट 2016' का ऑडिशन। 

छोटे-छोटे और नन्हें- मुन्हें बच्चों की मासूमियत टेलीविज़न पर देखना किसे अच्छा नही लगता है? वो भी तब जब उनकी मासूमियत सी कला को एक नए तेवर से दिखाने की कवायत में मेरठ स्थित मीडिया की कई नामचीन संस्थानों के नाम एक साथ हो, जी 'हाँ' हर कोई अपने नन्हें- मुन्हें बच्चों को चाहेंगे इस कवायत में सरीख़ करना क्योंकि ऐसा मौका बहुत कम जो मिलता है।
'क्यूटेस्ट किड्ज़ 2015' की ग्रैंड फिनाले की तस्वीर 

डेन गैलेक्सी सिटी हलचल, इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन की खास प्रस्तुति 'क्यूटेस्ट किड्ज़ 2016' का ऑडिशन कल यानि कि शनिवार दिनांक 5 मार्च को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट मेरठ में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष तौर पर कलर प्रतियोगिता  और साथ ही 7 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए चित्र-कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में माता-पिता अपने बच्चों को भाग दिलाने के लिए शनिवार दिनांक 5 मार्च को सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन निःशुल्क़ व् अनिवार्य है। इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में जानकारी हेतु 24/7 मोबाइल संख्या 7055002679 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।

लिटिल स्पार्क विद्यालय में ऑडिशन के बाद की ख़ूबसूरत तस्वीर  


इसके पूर्व श्रद्धापुरी स्थित अमेरिकन किड्ज़, मधुबन कॉलोनी स्थित लिटिल स्पार्क, मोदीपुरम स्थित नालंदा विद्यापीठ और कंकरखेड़ा स्थित बाल विद्यानिकेतन आदि विद्यालयों में ऑडिशन की जा चुकी है। इस कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 20 मार्च 2016 को  इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में किया जायेगा। 
        

Thursday, 3 March 2016

मॉड्लस नाईट के निदेशक सुल्तान मलिक ने दिया स्ट्रगलर्स को मंच देने का भरोसा

* सागर शर्मा

नई दिल्ली : मॉडल्स नाईट की लॉन्च पार्टी के मौके पर कम्पनी के निदेशक सुलतान मलिक ने ऐसे सभी मॉडल्स और एक्टर्स को मंच देने का वायदा किया है जो बिना गॉडफादर के टेलेंट होने के बाद भी गुमनामी में खो जाते है। मलिक अशोका होटल के कैपिटल क्लब में बुधवार की शाम मॉडल्स नाईट की लांच पार्टी के मौके पर बुलाई गई पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे जिसमे में 2009 की फेमीना मिस इंडिया पूजा चोपड़ा ने भी शिरकत की। 


मॉडल्स नाईट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुलतान मलिक ने बताया कि कंपनी आने वाले समय में ऐसे सभी स्ट्रगलर्स को एक ऐसा मंच देगी जिसके द्वारा युवा मॉडल अपने मॉडलिंग के जज्बे को बखूबी दिखा सकेंगे और अपने टेलेंट के जरिये नाम कमा सकेंगे। बुधवार की शाम होटल अशोका के कैपिटल क्लब में मॉडल्स नाईट प्राइवेट लिमिटेड की लांच पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमे देश की कई नामी हस्तियां उपस्तिथि हुई। जिनमे पूजा चोपड़ा के अलावा बिजिनेसमेन तुषार कुमार,फैशन स्टाइलिस्ट और फैशन कोरियोग्राफर आमिर ज़ाकिर, कैपिटल क्लब के महाप्रबंधक रवि रंजन और कई फेमस मॉडल मौजूद रहे।


कम्पनी के फाउंडर सुलतान मलिक के मुताबिक़ मॉडल्स लाइट के जरिये वो मॉडलिंग और एक्टिंग की आड़ में चल रहे कास्टिंग काउच से नए मॉड्लस और एक्टर्स को बचाएंगे साथ साथ उनके लिए काम के अवसर पैदा करेंगे। इस कड़ी में दिल्ली के अलावा जयपुर, बैंगलोर, असम, चंडीगढ़ और देश के कोने कोने में कम्पनी की ब्रांच खोली जाएंगी। उन्होंने बताया की हमारा लक्ष्य है कि हम देश के हर शहर में अपनी ब्रांच पहुंचा सके जिससे कि देश के कोने कोने से टेलेंट को तलाशा और तराशा जा सके।
सुल्तान मलिक की अपील है कि अगर कोई युवा अपने टेंलेंट को दिखाना चाहता है तो कहीं न भटके क्योकि अब मॉड्लस नाईट आप सबके बीच आ चुकी है।

कम्पनी के फाउंडर सुलतान मलिक के मुताबिक़ मॉडल्स लाइट के जरिये वो मॉडलिंग और एक्टिंग की आड़ में चल रहे कास्टिंग काउच से नए मॉड्लस और एक्टर्स को बचाएंगे साथ साथ उनके लिए काम के अवसर पैदा करेंगे। इस कड़ी में दिल्ली के अलावा जयपुर, बैंगलोर, असम, चंडीगढ़ और देश के कोने कोने में कम्पनी की ब्रांच खोली जाएंगी। उन्होंने बताया की हमारा लक्ष्य है कि हम देश के हर शहर में अपनी ब्रांच पहुंचा सके जिससे कि देश के कोने कोने से टेलेंट को तलाशा और तराशा जा सके।


सुल्तान मलिक की अपील है कि अगर कोई युवा अपने टेंलेंट को दिखाना चाहता है तो कहीं न भटके क्योकि अब मॉड्लस नाईट आप सबके बीच आ चुकी है।