शनिवार दिनांक 5 मार्च को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट मेरठ में आयोजित होगा टेलीविज़न रियलिटी शो 'क्यूटेस्ट किड्ज़ कांटेस्ट 2016' का ऑडिशन।
छोटे-छोटे और नन्हें- मुन्हें बच्चों की मासूमियत टेलीविज़न पर देखना किसे अच्छा नही लगता है? वो भी तब जब उनकी मासूमियत सी कला को एक नए तेवर से दिखाने की कवायत में मेरठ स्थित मीडिया की कई नामचीन संस्थानों के नाम एक साथ हो, जी 'हाँ' हर कोई अपने नन्हें- मुन्हें बच्चों को चाहेंगे इस कवायत में सरीख़ करना क्योंकि ऐसा मौका बहुत कम जो मिलता है।
डेन गैलेक्सी सिटी हलचल, इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन की खास प्रस्तुति 'क्यूटेस्ट किड्ज़ 2016' का ऑडिशन कल यानि कि शनिवार दिनांक 5 मार्च को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट मेरठ में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष तौर पर कलर प्रतियोगिता और साथ ही 7 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए चित्र-कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में माता-पिता अपने बच्चों को भाग दिलाने के लिए शनिवार दिनांक 5 मार्च को सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन निःशुल्क़ व् अनिवार्य है। इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में जानकारी हेतु 24/7 मोबाइल संख्या 7055002679 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
इसके पूर्व श्रद्धापुरी स्थित अमेरिकन किड्ज़, मधुबन कॉलोनी स्थित लिटिल स्पार्क, मोदीपुरम स्थित नालंदा विद्यापीठ और कंकरखेड़ा स्थित बाल विद्यानिकेतन आदि विद्यालयों में ऑडिशन की जा चुकी है। इस कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 20 मार्च 2016 को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में किया जायेगा।
छोटे-छोटे और नन्हें- मुन्हें बच्चों की मासूमियत टेलीविज़न पर देखना किसे अच्छा नही लगता है? वो भी तब जब उनकी मासूमियत सी कला को एक नए तेवर से दिखाने की कवायत में मेरठ स्थित मीडिया की कई नामचीन संस्थानों के नाम एक साथ हो, जी 'हाँ' हर कोई अपने नन्हें- मुन्हें बच्चों को चाहेंगे इस कवायत में सरीख़ करना क्योंकि ऐसा मौका बहुत कम जो मिलता है।
'क्यूटेस्ट किड्ज़ 2015' की ग्रैंड फिनाले की तस्वीर |
डेन गैलेक्सी सिटी हलचल, इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन की खास प्रस्तुति 'क्यूटेस्ट किड्ज़ 2016' का ऑडिशन कल यानि कि शनिवार दिनांक 5 मार्च को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट मेरठ में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष तौर पर कलर प्रतियोगिता और साथ ही 7 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए चित्र-कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में माता-पिता अपने बच्चों को भाग दिलाने के लिए शनिवार दिनांक 5 मार्च को सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन निःशुल्क़ व् अनिवार्य है। इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में जानकारी हेतु 24/7 मोबाइल संख्या 7055002679 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
लिटिल स्पार्क विद्यालय में ऑडिशन के बाद की ख़ूबसूरत तस्वीर |
इसके पूर्व श्रद्धापुरी स्थित अमेरिकन किड्ज़, मधुबन कॉलोनी स्थित लिटिल स्पार्क, मोदीपुरम स्थित नालंदा विद्यापीठ और कंकरखेड़ा स्थित बाल विद्यानिकेतन आदि विद्यालयों में ऑडिशन की जा चुकी है। इस कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 20 मार्च 2016 को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में किया जायेगा।