इस प्रतियोगिता में द मिलेनियम स्कूल के सानिद्ध और रवि को बालक वर्ग के लिए बेस्ट फाइटर तथा बी.आई .टी ग्लोबल स्कूल की पूर्णिमा चौहान को बालिका वर्ग हेतु बेस्ट फाइटर का ख़िताब दिया गया "उषा ताइक्वांडो क्लब" इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं। रोहित पटेल, आकांक्षा चौधरी, भारती, रमेश, अनुभव सरीन, निखिल भारद्धाज, अमन कुमार आदि रेफरी की भूमिका में रहे।
इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को सी.बी.एस.सी क्लस्टर ताईक्वांडों चैंपियनशिप खतौली में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही, निदेशक श्री संदीप कुमार रायज़ादा, शिक्षाविद श्री एन.पी सिंह जी आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.आई.टी ग्लोबल स्कूल की पी.टी .आई स्वेता भारद्धाज व समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।