Journalism

Saturday, 26 November 2016

27 नवंबर 2016 (रविवार) को टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का अगला ऑडिशन


इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, सिटी हलचलऔर तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन द्वारा टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन दिनांक 27 नवंबर 2016 दिन रविवार को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट में होने जा रहा है। मेरठ में दूसरी बार आईएफटीआई के द्वारा इस तरह के टीवी रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमे डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग आदि कैटेगरीज के लिये ऑडिशन होंगे।

इस प्रोग्राम में उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों से प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं।  जिसमे खास तौर पर एक से बढ़ कर एक मॉम्स की प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी। ऑडिशन में चयनित मॉम्स को आगे सेमीफाइनल राउंड के लिए अपनी टैलेंट आजमाना होगा। ऑडिशन में भाग लेने हेतु मॉम्स 27 नवम्बर 2016 को सुबह 10 बजे इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में आकर ऑडिशन दे सकती हैं।

दिनांक– 27 नवंबर 2016  (रविवार) 
समय– सुबह 10.00 बजे
स्थान- इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, मेरठ
मोबाइल संख्या- 7535886677 व् 8006611011

Saturday, 19 November 2016

बी.आई.टी. ग्लोबल स्कूल में पोस्टर मेकिंग व् फुटबॉल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आज दिनांक 19 नवंबर दिन शनिवार को परतापुर बाईपास रोड स्थित बी.आई.टी. ग्लोबल स्कूल के परिसर में पोस्टर मेकिंग व् फुटबॉल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अग्नि सदन प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री संदीप कुमार रायज़ादा, प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही एवम समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। यह एक अंतर-सदन प्रतियोगिता रही।























  









Sunday, 13 November 2016

यूनिक और टैलेंटेड मॉम्स ने अपने प्रतिभा से जजों को किया इम्प्रेस


आज दिनांक 13 नवंबर 2016 दिन रविवार को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन द्वारा टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का ऑडिशन किया गया। वंडर मॉम टाइटल को अपने नाम करने की जज्बा लिए मेरठ, बुलंदशहर, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, बाग़पत, बड़ौत, मोदीनगर, हापुड़, मुरादाबाद, आदि शहरों से आई यूनिक और टैलेंटेड मॉम्स ने अपने प्रतिभा से जजों को इम्प्रेस किया। वंडर मॉम सीजन 2 के इस ऑडिशन में नृत्य, अभिनय, गायन, मॉडलिंग आदि हुनर के खास अंदाज को जिस तरह से मॉम्स ने प्रदर्शन किया है इसे जल्द ही टेलीविज़न पर दिखाया जायेगा।  
निर्णायक मंडल में आईएफटीआई के निदेशक श्री संदीप कुमार रायज़ादा, तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन के निदेशक श्री सन्नी सधाना व् निधि जैन ने जजों की भूमिका निभायें। ऑडिशन में चयनित मॉम्स को आगे सेमीफाइनल राउंड के लिए अब अपनी टैलेंट आजमाना है। साथ ही वंडर मॉम सीजन 2 के लिए अगला ऑडिशन 27 नवम्बर 2016 दिन रविवार को आईएफटीआई में पुनः किया जायेगा।