इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, सिटी हलचलऔर तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन द्वारा टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन दिनांक 27 नवंबर 2016 दिन रविवार को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट में होने जा रहा है। मेरठ में दूसरी बार आईएफटीआई के द्वारा इस तरह के टीवी रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग आदि कैटेगरीज के लिये ऑडिशन होंगे।
इस प्रोग्राम में उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों से प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं। जिसमे खास तौर पर एक से बढ़ कर एक मॉम्स की प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी। ऑडिशन में चयनित मॉम्स को आगे सेमीफाइनल राउंड के लिए अपनी टैलेंट आजमाना होगा। ऑडिशन में भाग लेने हेतु मॉम्स 27 नवम्बर 2016 को सुबह 10 बजे इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में आकर ऑडिशन दे सकती हैं।
दिनांक– 27 नवंबर 2016 (रविवार)
समय– सुबह 10.00 बजे
स्थान- इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, मेरठ
मोबाइल संख्या- 7535886677 व् 8006611011