सिने एक्ट्स प्रोडक्शन, वाइट फीदर फिल्म्स लिमिटेड, ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट, इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट एवं विनेक्स के संयुक्त तत्वाधान में टीवी रियलिटी शो इंडियाज सुपर टैलेंट का ऑडिशन दिनांक 14 अप्रैल 2017 दिन शुक्रवार को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट मेरठ में होने जा रहा है।
मेरठ में यह पहला मौका होगा जब बॉलीवुड की दो बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस एक साथ प्रतिभाओं की खोज में नज़र आएंगे। आपको बता दे कि इससे पहले सिने एक्ट्स प्रोडक्शन के बैनर तले राजधानी एक्सप्रेस, वाइट फीदर फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले जज़्बा, ज़िंदा, शूटआउट एट वडाला, शूट आउट एट लोखंडवाला, कांटे आदि बॉलीवुड की कई हिट फ़िल्में रिलीज़ की गई हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इंडियाज सुपर टैलेंट भारतीय कलाकारों के बीच बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम साबित होगा। टेलीविज़न के इस रियलिटी शो में प्रतिभागी डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग, मिमिक्री, लाफ्टर आदि टैलेंट की विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा दिखा सकते है।
इस ऑडिशन में प्रतिभागियों का सेलेक्शन टीवी राउंड के लिए किया जायेगा। ऑडिशन में भाग लेने हेतु प्रतिभागी 14 अप्रैल 2017 दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे घाट रोड स्थित इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में आकर ऑडिशन दे सकते है।
दिनांक–14 अप्रैल 2017 (शुक्रवार)
समय– सुबह 10.00 बजे से
स्थान- इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, मेरठ
हेल्प लाइन संख्या: 9639666333, 9639777333, 7830372732