मेरठ। परतापुर बाईपास रोड स्थित बीआईटी ग्लोबल स्कूल मेरठ का कक्षा आठ का एक होनहार छात्र हर्ष पंवार ने मेरठ जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चांदी पदक जीता। वही नवंबर में बागपत जिला एसोसिएशन द्वारा कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपना तथा स्कूल का नाम रौशन किया। बीआईटी ग्लोबल स्कूल के निदेशक श्री संदीप कुमार रायज़ादा व् प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही ने प्रतिभागी का हौसला बढ़ाया एवं पुरस्कृत किया। विद्यार्थी ने भी प्रधानाचार्या जी द्वारा सहयोग का आभार जताते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। बीआईटी ग्लोबल स्कूल मेरठ का एक मात्र ऐसा विद्यालय है जो विद्यार्थियों को खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में बच्चों को आगे बढ़ने में सहयोग के साथ-साथ उन्हें उस क्षेत्र में आगे बढ़ने की एक राह प्रदान करता है।
Wednesday, 21 December 2016
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीआईटी ग्लोबल स्कूल के खाते में हर्ष ने दिलाया चांदी पदक
मेरठ। परतापुर बाईपास रोड स्थित बीआईटी ग्लोबल स्कूल मेरठ का कक्षा आठ का एक होनहार छात्र हर्ष पंवार ने मेरठ जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चांदी पदक जीता। वही नवंबर में बागपत जिला एसोसिएशन द्वारा कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपना तथा स्कूल का नाम रौशन किया। बीआईटी ग्लोबल स्कूल के निदेशक श्री संदीप कुमार रायज़ादा व् प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही ने प्रतिभागी का हौसला बढ़ाया एवं पुरस्कृत किया। विद्यार्थी ने भी प्रधानाचार्या जी द्वारा सहयोग का आभार जताते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। बीआईटी ग्लोबल स्कूल मेरठ का एक मात्र ऐसा विद्यालय है जो विद्यार्थियों को खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में बच्चों को आगे बढ़ने में सहयोग के साथ-साथ उन्हें उस क्षेत्र में आगे बढ़ने की एक राह प्रदान करता है।
Friday, 16 December 2016
टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का तीसरा ऑडिशन
दिनांक 11 दिसंबर 2016 दिन रविवार को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वाधान में टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का तीसरा ऑडिशन किया गया।
वंडर मॉम के टाइटल को अपने नाम करने का जज्बा लिए मेरठ, बुलंदशहर, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, बाग़पत, बड़ौत, मोदीनगर, हापुड़, मुरादाबाद आदि शहरों से आई यूनिक और टैलेंटेड मॉम्स ने अपने हुनर का बेहतरीन परिचय दिया और जजों को इम्प्रेस कर खूब वा-वाही बटोरी।
वंडर मॉम सीजन 2 के इस ऑडिशन में नृत्य, अभिनय, गायन, मॉडलिंग आदि हुनर के खास अंदाज का जिस तरह से मॉम्स ने प्रदर्शन किया है, इसे जल्द ही टेलीविज़न पर दिखाया जायेगा। निर्णायक मंडल में कोरियोग्राफर सीमा गर्ग और सोनिया रायज़ादा ने जजों की भूमिका निभायें।
आज के ऑडिशन में चयनित मॉम्स को आगे सेमीफाइनल राउंड के लिए अब अपनी टैलेंट आजमाना होगा। साथ ही वंडर मॉम सीजन 2 के लिए अगला व् आख़िरी ऑडिशन 25 दिसम्बर 2016 दिन रविवार को आईएफटीआई में पुनः किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के निदेशक श्री संदीप कुमार रायज़ादा, तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन के निदेशक श्री सन्नी सधाना, ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट एवं आई.एफ.टी.आई. के तमाम स्टाफ का सहयोग रहा।
Saturday, 10 December 2016
कल होने जा रहा है ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का ऑडिशन, जल्दी करें अप्लाई....
इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, सिटी हलचल और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन द्वारा टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का तीसरा ऑडिशन दिनांक 11 दिसंबर 2016 दिन रविवार को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट में होने जा रहा है। मेरठ में दूसरी बार आईएफटीआई के द्वारा टैलेंटेड मॉम्स के लिए इस तरह का टीवी रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग आदि कैटेगरीज के लिये ऑडिशन होंगे।
इस प्रोग्राम में उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों से प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं। जिसमे खास तौर पर एक से बढ़ कर एक मॉम्स की प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी। ऑडिशन में चयनित मॉम्स को आगे सेमीफाइनल राउंड के लिए अपनी टैलेंट आजमाना होगा। ऑडिशन में भाग लेने हेतु मॉम्स 11 दिसंबर 2016 (रविवार) को सुबह 10 बजे इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में आकर ऑडिशन दे सकती हैं।
दिनांक– 11 दिसंबर 2016 (रविवार)
समय– सुबह 10.00 बजे
स्थान- इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, मेरठ
समय– सुबह 10.00 बजे
स्थान- इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, मेरठ
Friday, 9 December 2016
Visit IFTI Website @ www.indianfilmandtelevisioninstitute.com
Here is the website (www.indianfilmandtelevisioninstitute.com) details of Indian Film and Television Institute Meerut, Visit and get more details-
Let’s Know About IFTI
Mission- To establish outstanding learning & working environment which nurture creativity, production for TV, Radio, Films and Develop media leaders in current challenging and competitive media world.
Vision- The Indian Film & Television Institute will maintain the top standards for complete media education, using state-of-the-art technology under one roof to create media professionals for better development in National & International Media Industries.
Indian Film & Television Institute (IFTI) is a place where students of all age groups are trained to be leading media professionals of the media industry. IFTI is an Idealistic setup for comprehensive education in Mass Communication Advertising & Journalism, Film Making & Television Direction & Production equipped with not only Modern Film/Video making infra structure but also excellent Studios, Theaters & Library.
IFTI is the Launch Pad of its Production Wing, called IFTI Productions already into the Production of Advertisement, Documentaries along with other Television, Film & Radio programming.
IFTI’s fourth and most important emerging competency is into organizing events like auditions, workshops, fests, cultural events and other mega events. IFTI is an institution that sets out to put the needs of the students ahead of every other interest. It is in this background that the Institute has taken so many important steps: providing a learning ambiance that encourages creativity and creating a campus that has all the facilities that a technical Institute must have. We are counted among professional Radio Jockey institutes, Anchoring institutes, and Video Jockey institutes. Our professionals have years of experience and has given many RJ’s, VJ’s to the industry. Most of the courses on offer at IFTI have a career orientation and therefore, the Institute has worked out alliances right across the media and entertainment industry so that the students and faculty frequently interact with the industry professionals. IFTI will thus, ensure that there are no gaps between what is taught within the portals and professionally practiced outside.
Diploma Courses
Degree Courses
So, are you ready to make your ideal career in media industry with Indian Film and Television Institute Meerut? Call today on 9639666333/9639777333 or visit our website @ www.indianfilmandtelevisioninstitute.com.
Let’s Know About IFTI
Mission- To establish outstanding learning & working environment which nurture creativity, production for TV, Radio, Films and Develop media leaders in current challenging and competitive media world.
Vision- The Indian Film & Television Institute will maintain the top standards for complete media education, using state-of-the-art technology under one roof to create media professionals for better development in National & International Media Industries.
Indian Film & Television Institute (IFTI) is a place where students of all age groups are trained to be leading media professionals of the media industry. IFTI is an Idealistic setup for comprehensive education in Mass Communication Advertising & Journalism, Film Making & Television Direction & Production equipped with not only Modern Film/Video making infra structure but also excellent Studios, Theaters & Library.
IFTI is the Launch Pad of its Production Wing, called IFTI Productions already into the Production of Advertisement, Documentaries along with other Television, Film & Radio programming.
IFTI’s fourth and most important emerging competency is into organizing events like auditions, workshops, fests, cultural events and other mega events. IFTI is an institution that sets out to put the needs of the students ahead of every other interest. It is in this background that the Institute has taken so many important steps: providing a learning ambiance that encourages creativity and creating a campus that has all the facilities that a technical Institute must have. We are counted among professional Radio Jockey institutes, Anchoring institutes, and Video Jockey institutes. Our professionals have years of experience and has given many RJ’s, VJ’s to the industry. Most of the courses on offer at IFTI have a career orientation and therefore, the Institute has worked out alliances right across the media and entertainment industry so that the students and faculty frequently interact with the industry professionals. IFTI will thus, ensure that there are no gaps between what is taught within the portals and professionally practiced outside.
Diploma Courses
- Acting
- Direction & Production
- Camera & Lighting
- Video Editing
- Sound Recording & Designing
- Dancing
- Radio Jockey & Anchoring
- Singing
- Modeling
Degree Courses
- BSc. in Mass Communication
- Msc. in Mass Communication
So, are you ready to make your ideal career in media industry with Indian Film and Television Institute Meerut? Call today on 9639666333/9639777333 or visit our website @ www.indianfilmandtelevisioninstitute.com.
Saturday, 26 November 2016
27 नवंबर 2016 (रविवार) को टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का अगला ऑडिशन
इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, सिटी हलचलऔर तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन द्वारा टीवी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन दिनांक 27 नवंबर 2016 दिन रविवार को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट में होने जा रहा है। मेरठ में दूसरी बार आईएफटीआई के द्वारा इस तरह के टीवी रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग आदि कैटेगरीज के लिये ऑडिशन होंगे।
इस प्रोग्राम में उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों से प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं। जिसमे खास तौर पर एक से बढ़ कर एक मॉम्स की प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी। ऑडिशन में चयनित मॉम्स को आगे सेमीफाइनल राउंड के लिए अपनी टैलेंट आजमाना होगा। ऑडिशन में भाग लेने हेतु मॉम्स 27 नवम्बर 2016 को सुबह 10 बजे इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में आकर ऑडिशन दे सकती हैं।
दिनांक– 27 नवंबर 2016 (रविवार)
समय– सुबह 10.00 बजे
स्थान- इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट, मेरठ
मोबाइल संख्या- 7535886677 व् 8006611011
Saturday, 19 November 2016
बी.आई.टी. ग्लोबल स्कूल में पोस्टर मेकिंग व् फुटबॉल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आज दिनांक 19 नवंबर दिन शनिवार को परतापुर बाईपास रोड स्थित बी.आई.टी. ग्लोबल स्कूल के परिसर में पोस्टर मेकिंग व् फुटबॉल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अग्नि सदन प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री संदीप कुमार रायज़ादा, प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही एवम समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। यह एक अंतर-सदन प्रतियोगिता रही।
Subscribe to:
Posts (Atom)