Saturday, 31 October 2015
सरदार पटेल की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण का आयोजन
इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के जनसंचार एवं पत्रकारिता
विभाग द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया I
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और इसके माध्यम से अपनी लेखन क्षमता, कौशलता व रचनात्मकता द्वारा सरदार बल्लभ
भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता का परिणाम आगामी
दिनों में घोषित किया जाएगा।
सरदार बल्लभ भाई पटेल
का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में हुआ था। भारत की
स्वतंत्रता में उनका महत्वपूर्ण योगदान हैं। भारत की आज़ादी के बाद वह प्रथम गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री बने। इन्हें भारत का 'लौह पुरुष ' भी कहा जाता है।
इन्हें 'बारडोली का सरदार' बाद में केवल सरदार कहा जाने लगा। इन्होंने रियासतों का एकीकरणकार्य आरम्भ किया था। मरणोपरान्त इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं
ने सरदार वल्ल्भ भाई पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने
की शपथ ग्रहण की।
इस निबंध प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण का आयोजन इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट
के डायरेक्टर श्री संदीप कुमार रायजादा के निर्देशन में किया गया। इस मौके पर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग
की प्रवक्ता पूनम चौधरी, शिखा धामा और सिकेन शेखर आदि उपस्थित रहे।
आई.एफ.टी.आई के एलुमिनाई सिकेन शेखर को जर्नलिस्ट ह्यूमैनिटी अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न
इंस्टिट्यूट के लेक्चरर एवं युवा पत्रकार सिकेन शेखर को नेशनल जर्नलिस्ट ह्यूमैनिटी
अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवार्ड
समारोह का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में निवेदिता फाउंडेशन के द्वारा
किया गया। इस फाउंडेशन की सचिव नीलिमा ठाकुर का कहना है, कि इस अवार्ड के
आयोजन का उद्देश्य ऐसी शख्सियतों को सम्मानित करना है, जिन्होने अपने अथक प्रयासों से मानवता के लिए कुछ
बेहतर करने का प्रयास किया है।
इन्हीं उद्देश्यों को पूर्ण करने के प्रयास में आई.एफ.टी.आई के पत्रकारिता
एवं जनसंचार विभाग के लेक्चरर सिकेन शेखर को युवा पत्रकार की श्रेणी में इस अवार्ड से
सम्मानित किया गया।
सिकेन शेखर
आई.एफ.टी.आई के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बीजेएमसी के भूतपूर्व छात्र भी रह चुके है और वर्तमान में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के लेक्चरर पद पर कार्यरत है।
इस समारोह में फिल्म
जगत के पंडित बृज गोपाल जिन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इनके अलावा दूरदर्शन न्यूज़ के कार्यक्रम आँखों देखी की एंकर अनुराधा दास, अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज़ परमजीत
आदि को भी सम्मानित गया।इंस्टिट्यूट
के डायरेक्टर संदीप कुमार रायजादा ने सिकेन शेखर को बधाई देते हुए उनके
उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Thursday, 29 October 2015
BIT GLOBAL SCHOOL KIDS CELEBRATE GRAND PARENTS’ DAY
It
was entirely a difference experience for the grandparents of Meerut.
Children of BIT Global School, Meerut, celebrated their Grand Parents’
Day in the school premises. It was a gathering of the grandparents of children studying in the school with lots of fun and frolic along with
purposeful sharing and talks from experienced and senior grandparents.
Vice
Chairperson Mrs. Mala Agarwal presided over the function. School Principal Dr.
Jyoti Sirohi welcomed the gathering & delivered the key note address. She
in his address, focused on how to bring up children as useful citizens for the
society and the nation. The
oldest grandpa and grandma were honored by the kids. There was also
a variety entertainment programme presented by the kids for the grandparents.
The
grandparents were told by the speakers to lay a strong foundation for their
child’s self esteem by their appreciation, love and care. The event was
enriched by an exhibition of clay modeling, Singing, Dancing, Games & art
designed and presented by the kids.
Friday, 23 October 2015
'वंडर मॉम' से भरिये अपने सपनों की उड़ान : शिखा धामा
आगाज तो होता है पर
अंजाम नहीं होता ।
जब मेरी कहानी में माँ का,
वो इक नाम नही होता ।
माँ, मम्मी या मॉम जितने नाम उतने काम ।
आज तक मॉम ने अपने बच्चों के हुनर को साबित कराया है, लेकिन अब वक्त हो चुका है, कि वह खुद आगे आए और अपने छुपे हुए हुनर को टीवी रियलीटी शो 'वंडर मॉम' के माध्यम से सबके सामने पेश करें।
क्योंकि ऐसा रियलटी शो मेरठ शहर में पहली बार होने जा रहा है, जिसमें न केवल कामकाजी महिलाएँ भाग ले सकती है, बल्कि होम मेकर्स, व्यवसायी महिलाएं एवं क्वालिफाइड प्रोफेशनलस भी अपने हुनर का जलवा दिखाने जा रही हैं।
तो फिर आपको किसका है इंतज़ार ?
आप भी निकलिये अपने घरों की चार दीवारों से बाहर और कर दीजिये खुद को साबित
एक गायक, डांसर, एक्टर, मॉडल आदि किसी भी श्रेणी में।
इसके लिए आपको आना होगा "इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट" जो कि एन.एच 58 परतापुर बाईपास, घाट रोड पर स्थित है। तो जल्दी कीजिए और पहले आकर पहले ऑडिशन में खुद को रजिस्टर कराने का मौका पाइये।
ताकि आप सबसे पहले ऑडिशन में स्वंय की एंट्री सुनिश्चित कर सके।
इतना सुनहरा मौका फिर मिले न मिले
"तो चलिए भर लीजिये अपने सपनो की उड़ान
इन्हीं मजबूत हौसलों के साथ" ।
शिखा धामा
प्रवक्ता
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग
आई.एफ.टी.आई, मेरठ
Subscribe to:
Posts (Atom)