आगाज तो होता है पर
अंजाम नहीं होता ।
जब मेरी कहानी में माँ का,
वो इक नाम नही होता ।
माँ, मम्मी या मॉम जितने नाम उतने काम ।
आज तक मॉम ने अपने बच्चों के हुनर को साबित कराया है, लेकिन अब वक्त हो चुका है, कि वह खुद आगे आए और अपने छुपे हुए हुनर को टीवी रियलीटी शो 'वंडर मॉम' के माध्यम से सबके सामने पेश करें।
क्योंकि ऐसा रियलटी शो मेरठ शहर में पहली बार होने जा रहा है, जिसमें न केवल कामकाजी महिलाएँ भाग ले सकती है, बल्कि होम मेकर्स, व्यवसायी महिलाएं एवं क्वालिफाइड प्रोफेशनलस भी अपने हुनर का जलवा दिखाने जा रही हैं।
तो फिर आपको किसका है इंतज़ार ?
आप भी निकलिये अपने घरों की चार दीवारों से बाहर और कर दीजिये खुद को साबित
एक गायक, डांसर, एक्टर, मॉडल आदि किसी भी श्रेणी में।
इसके लिए आपको आना होगा "इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट" जो कि एन.एच 58 परतापुर बाईपास, घाट रोड पर स्थित है। तो जल्दी कीजिए और पहले आकर पहले ऑडिशन में खुद को रजिस्टर कराने का मौका पाइये।
ताकि आप सबसे पहले ऑडिशन में स्वंय की एंट्री सुनिश्चित कर सके।
इतना सुनहरा मौका फिर मिले न मिले
"तो चलिए भर लीजिये अपने सपनो की उड़ान
इन्हीं मजबूत हौसलों के साथ" ।
शिखा धामा
प्रवक्ता
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग
आई.एफ.टी.आई, मेरठ