Journalism

Friday, 29 January 2016

Sandeep Kumar Raizada judges Talent Hunt @ VIDYA in NIRVANA 2016


Indian Film and Television Institute Director Sandeep Kumar Raizada on Friday judged the Talent Hunt in Nirvana 2016 hosted by Vidya Knowledge Park 'A Group of Jain Minority Institutions'.


Speaking on the occasion, Raizada said,"I am really honoured to be a part of this event organised by Vidya Knowledge Park. I am glad and feel so proud seeing the superb talent of the participant here."




क्या आप चाहते है कि आपका बच्चा आइडियल बने?


क्या आप चाहते है कि आपका बच्चा आइडियल बने? यह सवाल का जबाव अगर अभिभावकों से पूछी जाए तो 100 प्रतिशत अभिभावकों का जबाव 'हाँ' में आएगा मगर बड़ा प्रश्न यह है कि उन अभिभावकों से यह भी पूछी जाए कि बच्चे को आइडियल बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा? तो लगभग हमारे समाज के 10 प्रतिशत अभिभावक ही इसका जबाव दे पाते है।

आज दरअसल वक्त तेज़ रफ़्तार से बढ़ रही है। हमारे लिए यह अत्यंत जरुरी है कि बदलते वक्त के साथ अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। बी.आई.ग्लोबल स्कूल इन जैसे कई सवालों को बेहतर तरीके से अभिभावकों को समझाने के लिए "इफेक्टिव पेरेंटिंग वर्कशॉप" का आयोजन दिनांक 30 जनवरी दिन शनिवार को अपने मेरठ स्थित कैंपस पर करने जा रहा है। आप तमाम अभिभावक इसका हिस्सा बन कर बच्चों को आइडियल बनाने के गुर को जानें। ....

दिनांक- 30 जनवरी 2016
दिन- शनिवार
समय- सुबह 10 :30 बजे
स्थान- बी.आइ.टी. ग्लोबल स्कूल, 
एनएच-58, घाट इंस्टीटूशनल एरिया,
परतापुर बाई पास रोड मेरठ।

Thursday, 28 January 2016

चुनौतियों से भरे करियर के दौर में आपके बच्चे कही पीछे तो नही?


चुनौतियों से भरे करियर के दौर में अगर आपको एहसास होता है कि आपके बच्चे पीछे छूट रहे है तो बिना वक्त गवाए अपने बच्चोें की सफलता के लिए हल ढूंढे। बी.आइ.टी. ग्लोबल स्कूल आप सभी अभिभावकों के लिए अपने मेरठ स्थित कैंपस में "इफेक्टिव पेरेंटिंग वर्कशॉप" का आयोजन करने जा रहा है। आप सभी अभिभावकों के लिए एक बेहतर मौका है आज के दिनों में बच्चों के समक्ष आ रही चुनौतियों को जानने का और साथ ही उन चुनौतियों से कैसे सामना किया जाये उसे समझने का, तो "इफेक्टिव पेरेंटिंग वर्कशॉप" में कल अवश्य आएं। 
दिनांक- 30 जनवरी 2016
दिन- शनिवार
समय- सुबह 10 :30 बजे
स्थान- बी.आइ.टी. ग्लोबल स्कूल, 
एनएच-58, घाट इंस्टीटूशनल एरिया,
परतापुर बाई पास रोड मेरठ।

क्या आप चाहते है एक सफल अभिभावक बनना?

बी.आइ.टी.ग्लोबल स्कूल आप सभी अभिभावकों के लिए अपने मेरठ स्थित कैंपस में "इफेक्टिव पेरेंटिंग वर्कशॉप" का आयोजन करने जा रहा है। अगर आप चाहते है एक सफल अभिभावक बनना तो इस खास वर्कशॉप में अवश्य आएं।


Wednesday, 27 January 2016

Accept Mistakes and Learn from Them : IFTI-ians

Accept Mistakes and Learn from Them
"गलती यानी अंग्रेजी में 'Mistake' हो जाए तो माफ़ी मांग लेनी चाहिए इससे ज़िंदगी वाकई संभल जाती है।
अंकित कुमार (छात्र, मास कम्युनिकेशन)
(आईएफटीआई)
अगर किसी की गलती हो जाने पर आप उसे माफ़ कर देते है तो ऐसा माना जाता है कि उसकी दुआएं आपको लग जाती है। ज़िंदगी की रिश्तो को निभाने में अकसर हम कोई न कोई गलती करते ही है मगर उन गलतियों को नज़र अंदाज़ करते रहे तो दो रिश्तों के बीच बहुत सारी समस्याएं उत्पन हो जाती है।
तो हम सभी के लिए बेहद जरुरी है कि वक्त रहते ही अपनी सारी गलतियों को स्वीकार कर माफ़ी मांगते हुए ये प्रण कर लें कि आगे से इस तरह की गलती मेरे तरफ से कभी नही होगी"


रोहित सैनी (छात्र, मास कम्युनिकेशन)
(आईएफटीआई)
"मैंने अकसर सुना है कि माफ़ी मांगने वाले से बड़ा माफ़ करने वाला होता है अगर गलती करने वाले को अपनी गलती का एहसास हो जाये कि हाँ मुझसे गलती हुई है और दोबारा गलती न करने का विश्वास दे तो उसे माफ़ कर देना चाहिए। गलती दरअसल मानवता से ही जुड़ा हुआ एक शब्द है।
इंसान से ज़िंदगी में कभी न कभी जाने या अनजाने में गलती हो ही जाती है।  जिस इंसान से गलती हुई है उसे समय के साथ अपनी गलती का एहसास होना बेहद जरुरी है"





विपुल कुमार (छात्र, मास कम्युनिकेशन)
(आईएफटीआई)
गलतियां ज़िंदगी की दस्तूर है। हर इंसान कही न कही अनजाने में गलतियां कर ही देता है। हमें उन गलतियों को पहचान कर उससे सबक लेते हुए आगे फिर से वह गलती न हो इसकी संकल्प लेनी चाहिए। कोई भी हमारे आस पास अगर गलती करता है तो उसे वक्त पर अवगत कराना अपनी कर्तव्य समझनी चाहिए।
-



"Mistakes are part of our life. People commit mistakes sometimes intentionally and sometimes unintentionally.
Eshika Gupta
 (Student, Mass Communication)
 (IFTI)
Actually in my opinion mistakes are part of human nature.Mistakes act as lessons in our life. We learn from our mistakes. Sometimes people do not realize their mistakes or realize them too late. So I think committing mistakes are actually not the bad thing. If we do not realize our mistaken that means we are really going to commit big big mistakes. Rectification of mistakes and promising not to commit in future are very significant. On the other hand people must have an ability to forgive others mistaken. Forgiving is the best quality that every person must have. So at last do commit mistake, do realize that, do promise yourself not to commit that in the next time and do learn the ability to forgive others mistaken. Finally you will see your own beauty from mistakes"




Saturday, 23 January 2016

बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है "स्टार ऑफ़ द सिटी सीज़न 2"

* सिकेन शेखर 


"स्टार ऑफ़ द सिटी" के जरिए हमने मेरठ में उभर रहे नन्हें कलाकारों की बेहद अनोखी कला को देखा वही दूसरी ओर मेरठ में स्थित आलिशान पांच सितारा होटल ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट के प्लेटफॉर्म पर मेरठ के इतिहास में कलाकारों की कला की बनती तस्वीरों को लोगो ने बखूबी सराहा।


इन तस्वीरों में दिख रहे अंदाज़ को दरअसल बॉलीवुड या हॉलीवुड के कैमरों से देखने की कोशिश की जाएं तो बॉलीवुड या हॉलीवुड के सितारों और स्टार ऑफ़ द सिटी के इन सितारों में ज्यादा अंतर नहीं दिखता। इन सब के बीच नज़र अगर "स्टार ऑफ़ द सिटी" के ऐज ग्रुप 5 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों पर घुमाई जाए, तो यह तस्वीरें वाकई कुछ कहती हैं।

2015 इन बच्चों की ज़िंदगी में क्या-क्या ले कर आया।  इस पर अगर चर्चा की जाए, तो बेहद दिलचस्प होगा।मगर "स्टार ऑफ़ द सिटी 2015" का यह ख़िताब इनके हाथों में  देख कर इनके अब-तक के करियर में एक बेहद मिसाल कैसे बनी? दरअसल इन तस्वीरों से बखूबी समझा जा सकता है।
जरा देखिए इन तस्वीरों को

इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट उत्तर भारत का एक ऐसा संस्थान है, जहाँ पर मीडिया में करियर बनाने हेतु देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र-छात्राएं इस संस्थान में प्रवेश लेकर अपनी मीडिया सम्बंधित शिक्षा को पूरी करते हैं। इन सब के बाद मेरठ स्थित तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन और सिटी हलचल के सहयोग से देश के युवाओं के लिए तरह-तरह की कला सम्बंधित प्रतियोगिताओं का मंचन किया जाता है। हाल ही के दिनों पर अगर नज़र डाली जाए तो, 2015 में "स्टार ऑफ़ द सिटी" और देश के सबसे बड़े टेलीविज़न रियलिटी शो "वंडर मॉम" का आयोजन किया गया था। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताता चलु कि "वंडर मॉम" का प्रसारण इन दिनों मेरठ और आस-पास के शहरों में डेन ग्लेक्सी के चैनल पर किया जा रहा है।


 "स्टार ऑफ़ द सिटी सीज़न-2" बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के निदेशक श्री संदीप कुमार रायजादा का मानना है, कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिलता है और यह प्लेटफॉर्म ही बच्चों के रूचि अनुसार करियर की ओर इशारा करता है। एक वक्त था, जब लोग 30-35 वर्ष के उम्र में बड़ी मुश्किल से कोई उपलब्धि अपने नाम कर पाते थे। उस वक्त दरअसल संभावनाएं ही नहीं होती थी। मगर आज वक्त बिल्कुल विपरीत है। कभी-कभी 10-12 साल के बच्चों से मुलाकात करता हूँ, तो उनसे पूछता हूँ, कि आपको अब तक क्या-क्या अवार्ड या ट्रॉफी मिले हैं तो उनके ज़वाब में 10-12 लंबे-लंबे प्राइज की लिस्ट होती है। आज के बच्चों के लिए संभावनाएं बहुत है। जिन बच्चों ने अब तक अगर कोई भी उपलब्धि अपने नाम नही की है, तो उन्हें और उनके अविभावकों को जिला स्तरीय व् राज्य स्तरीय समाज में हो रही तमाम प्रतियोगिताओं पर नज़र रखनी चाहिए।

अभी कुछ ही समय पहले हमने देखा कि पुणे की 10 वर्षीय इशिता कत्याल किस तरह न्यूयॉर्क में आयोजित हुई "टेडक्स युथ कॉन्फ्रेंस" में 'व्हाट डू यू वांट टू बी नाउ' टॉपिक पर स्पीकर के तौर पर अपने विचार रखी।


 आपको यह जान कर गर्व होगा, कि इशिता "टेडक्स युथ कॉन्फ्रेंस" में सबसे कम उम्र में चुनी गई भारतीय स्पीकर बनी है। (https://www.youtube.com/watch?v=WlW7uzxurmA) इस लिंक पर क्लिक कर आप इशिता कत्याल के द्वारा न्यूयॉर्क में दी गई स्पीच को सुन सकते है। यह हमारे देश के बच्चों के लिए अनोखी मिसाल है। हमें बेहतर प्रयास के लिए हर वक्त तत्तपर रहने की जरूरत है।

 इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के निदेशक श्री संदीप कुमार रायजादा आखिर में कहते है, कि "स्टार ऑफ़ द सिटी" के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन की तिथि की अधिकारिक रूप से बहुत जल्द ही पुष्टि की जाएगी। बच्चों को अपनी तैयारी अब शुरू कर देनी चाहिए। अगर "स्टार ऑफ़ द सिटी" संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो सोमवार से शनिवार प्रातः 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक मेरठ स्थित इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के कैंपस में संपर्क कर सकते है। या संस्थान के फेसबुक पेज (http://www.facebook.com/iftimrt) के जरिए भी जानकारी ली जा सकती है।
तो चलिए हो जाइए तैयार क्योंकि जल्द आ रहा है आपका अपना सबसे पसंदीदा शो "स्टार ऑफ़ द सिटी सीजन 2"

Monday, 18 January 2016

"पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया"

                                                                                                             शिखा धामा 
  जन संचार एवं पत्रकारिता विभाग
                                                                                                            आइएफटीआइ, मेरठ



वर्तमान युवा पीढ़ी की भागदौड़ भरी ज़िंदगी को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, मानो उनकी ज़िंदगी की रफ़्तार बहुत तेज़ी से आगे भाग रही हो। आज के छात्र-छात्राओं में से कुछ के पास पढ़ने का समय नहीं है, तो कुछ का पढ़ने का मन नहीं होता है।

इसका एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है, आज का छात्र अपने पाठ्यक्रम की पुस्तकों के बोझ तले इतना दब चूका है कि वह चाहते हुए भी अन्य प्रकार की पुस्तकें जैसे- कहानी संग्रह, उपन्यास एवं साहित्य पुस्तकें आदि पढ़ने का समय नहीं निकाल पा रहा है।



कॉलेज की लाइब्रेरी में रखी पुस्तकों को देखकर ऐसा आभास होता है, मानो वो कहने का प्रयास कर रही हो कि कोई तो हमें भी पढ़ो हम तुम्हें अनेकों जानकारियों से अवगत करायेंगे।

 हम में से अपनी रूचि की किसी भी बुक को चुना और पूरी पढ़ो बशर्ते तुम्हें कुछ नया, विश्वसनीय और रचनात्मक मिलेगा।  

Sunday, 17 January 2016

INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE-MEERUT thanks to all amazing followers!

INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE-MEERUT thanks to all amazing followers for supporting reach more than 25 Thousands Facebook “LIKES” on INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE – MEERUT Official page (http://www.facebook.com/IFTImrt/).



Director Sandeep Kumar Raizada appreciated followers and said, “We have reached 25,353 “Likes” through Facebook page. This is really an amazing event & we couldn’t have done anything of it without our followers & readers support. Thank you everyone….!!  Please share this with your friends!! Let’s get up to 50,000!! Hope you are all enjoying this page as much as we enjoy putting all IFTI’s details and presenting column on current scenario of the media throughout the world. We promise to continue to do so in the future.”  


Address: IFTI, NH-58, 
Ghat Institutional Area, 
Partapur Bye Pass Road, Meerut.
Call us: 9639666333, 9639777333
Email: info@ifti.in
Website: www.ifti.in


Tuesday, 12 January 2016

'बड़ी बहस' में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान पर जन संचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों का पलटवार

'बड़ी बहस' में आईएफटीआई के जन संचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान के द्वारा सौंपी प्राथमिक रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए ''पाकिस्तान के जांच एजेंसी से किसी भी तरह की उम्मीद नही'' कह कर अपने बेबाक राय रखी।


रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के द्वारा दिए इस बयान "अगर कोई आपको नुकसान पहुंचता है तो उसे भी वैसी भाषा में समझाना होगा। जब तक आप दूसरों को दर्द नहीं देंगे, चाहें वह कोई भी क्यों न हो, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी" पर पलटवार  करते हुए कहा कि  ''देश की सुरक्षा के समक्ष एक रक्षा मंत्री कितनी गंभीरता से पेश आ रहे है? यह सवाल एक बार रक्षा मंत्री को खुद से भी पूछनी चाहिए। और फिर विचार करनी चाहिए की कब तक पठानकोट जैसी घटनाएं होती रहेंगी?  
यह 'बड़ी बहस' आईएफटीआई के जन संचार एवं पत्रकारिता विभाग के दो छात्र सुमित चौहान और अंकित कुमार के उपर मुख्य रूप से केंद्रित था। 



Monday, 11 January 2016

Right Time of Film & Television Education in Renowned Direction Institute IFTI Meerut


This course would be teaching the art and craft of television production & programming. The students would learn the creative and technical aspects of directing and producing different types of television programmers. 

The grammar of cinema through the direction courses would be taught and the course will equip the candidates to enter the film & television production. We are a renowned direction institute that is completely career oriented and focus on bringing professionalism & perfection in the students. When it comes to camera and photography institutes and editing institutes, we are a name student trust upon.



Career Options

* Assistant Director 
* Scriptwriter 
* Creative Director 
* Director for TV Shows 
* Corporate Films
* Documentaries
* Concept Developer

APPLY NOW AT (www.ifti.in)

                



               Address: 
NH- 58, Ghat Institutional Area, 
Partapur Bye Passs Road Meerut.
Call us: 9639666333 or 9639777333

Thursday, 7 January 2016

"Amazing Career Options in Dancing" Admissions Open in Indian Film & Television Institute apply today.

Indian Students who learn dance in the Indian Dance academy must be prepared to challenge both their minds and their bodies. In today’s competitive world need to learn different systems of dance notation– ways of describing movement through written symbols or abbreviations. 


A common form of this is labanotation, which uses symbols to represent the exact positions of each body part. It is a good idea for students to gain experience by helping with multiple aspects of dance performances, such as lighting, costumes, and sound. 

Director of Indian Film & Television Institute Mr. Sandeep Kumar Raizada says, “Students who learn dance must be creative and self-disciplined, able to manage their time well”

Particularly through Indian Film and Television Institute Dance Programs students learn to explore the history, theory & science of their art while developing their physical skills. Students who study dance face a difficult schedule of technique and classes, long evenings in rehearsal, as well as academic classes. Dancers learn to express ideas and emotions through dance styles such as Hip Hop, Bollywood, Locking– Popping, Boying, Indian freestyle, Crumping, Breaking.
Indian Film & Television Institute students who learn dance have the option of Dancing – Bollywood & International Style. This specialized course prepare students for careers as dancers, choreographers dancers for TV Shows, Films most dancers teach dance at some point in their Dancing careers.

Let’s quickly have a look on 6 Months Course Curriculum offered by North India’s Biggest Media Institute ‘Indian Film & Television’ Meerut 

§  Hip Hop Basics, Bollywood Hip-Hop Basics
§  Songs choreographed on the basics taught in the first month.
§  Locking – Popping, Hip-Hop Level 1, B-Boying Basics.
§  Indian freestyle, Bollywood Hip-Hop.
§  Locking – Popping, Crumping, Breaking, B-Boying Level1
§  Hip-Hop Level 2, Bollywood Freestyle.
§  Salsa Level 1, Indian Freestyle, Advance Hip-Hop, Advance B-Boying, Bollywood Contemporary.
§  Salsa Level 2, Advance Hip-Hop, Bollywood Contemporary, Freestyle Contemporary, Dance Choreography basic knowledge.
§  Dance Choreography, Advance Hip-Hop, Locking- Popping, Crumping, Breaking, Advance B-Boying, Salsa Level 2, Freestyle Contemporary.
§  Monthly Written Test and Practical.
§  Videos and movies related to Dance are also shown to the students so as to improve their knowledge.
Indian Film & Television Institute’s Dance Expert saysStudents who study dance must spend much of their time practicing and rehearsing. They must re-train their bodies to meet the demands of new dance techniques, and they must keep their bodies in peak physical condition. They must learn about good nutrition, positive body image, and ways to prevent injury”
The number of dance academy institutes available in India. Indian students hoping to learn dance should keep a variety of questions in mind when searching for the perfect dance institute

Let’s read these questions and get confident to search perfect dance academy for your Dancing career
  • Is the department being run by expert Dance Choreographer?
  • Which type of dance does the department focus on?
  • What is the audition policy?
  • Will you get the chance to perform on stage in course duration?
  • What is the department's student-faculty ratio?
  • Will the institute provide the show reel of students profile, solo performances and complete students participation activities profiles?  
  • What are the rank of the institute in city, state and country?
  • Will institute keep updating with national or international level Dancing reality show’s date, time and over all participation criteria?

Indian Film & Television Institute Director’s
 four points for dancing aspirants


“Students who pursue dance as a career must be prepared to work nights and weekends, travel or relocate frequently, and spend much of their time rehearsing and on the Dance floor’’ 


“Dancers need to know how to interpret a choreographer's vision and feel comfortable performing in front of live audiences” 

Jobs for dancers will grow at the same rate as the average for all careers in the India through 2020’’


 “In today’s scenario dance is becoming more and more popular, there must be the large increase in the number of teaching jobs available”


North India's Biggest Media Institute
NH-58, Ghat Institutional Area, Partapur
 Bye Pass Road, Meerut
Call on :9639666333 or 9639777333

Email: info@ifti.in, 
Website: www.ifti.in
Facebook: www.facebook.com/iftimrt

ADMISSIONS OPEN FOR DIPLOMA COURSES

  INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE
North India's Biggest Media Institute



ADMISSIONS OPEN FOR DIPLOMA COURSES

  • Film & Television Direction and Production
  • Acting for  Film & TV
  • Camera & Lighting
  • Video Editing
  • Sound Recording & Designing
  • Mass Communication
  • Vocal Music (Singing)
  • Radio Jockey & Anchoring
  •  Modeling & Grooming
  • Dancing in Bollywood & International Style



"Turn Your Passion
                     into a Profession"

To apply call on 9639666333 or 9639777333
also join us on Facebook click www.facebook.com/iftimrt here or visit our website www.ifti.in

*  *  *