क्या आप चाहते है कि आपका बच्चा आइडियल बने? यह सवाल का जबाव अगर अभिभावकों से पूछी जाए तो 100 प्रतिशत अभिभावकों का जबाव 'हाँ' में आएगा मगर बड़ा प्रश्न यह है कि उन अभिभावकों से यह भी पूछी जाए कि बच्चे को आइडियल बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा? तो लगभग हमारे समाज के 10 प्रतिशत अभिभावक ही इसका जबाव दे पाते है।
आज दरअसल वक्त तेज़ रफ़्तार से बढ़ रही है। हमारे लिए यह अत्यंत जरुरी है कि बदलते वक्त के साथ अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। बी.आई.ग्लोबल स्कूल इन जैसे कई सवालों को बेहतर तरीके से अभिभावकों को समझाने के लिए "इफेक्टिव पेरेंटिंग वर्कशॉप" का आयोजन दिनांक 30 जनवरी दिन शनिवार को अपने मेरठ स्थित कैंपस पर करने जा रहा है। आप तमाम अभिभावक इसका हिस्सा बन कर बच्चों को आइडियल बनाने के गुर को जानें। ....
दिनांक- 30 जनवरी 2016
दिन- शनिवार
समय- सुबह 10 :30 बजे
स्थान- बी.आइ.टी. ग्लोबल स्कूल,
एनएच-58, घाट इंस्टीटूशनल एरिया,
परतापुर बाई पास रोड मेरठ।