Journalism

Wednesday 27 January 2016

Accept Mistakes and Learn from Them : IFTI-ians

Accept Mistakes and Learn from Them
"गलती यानी अंग्रेजी में 'Mistake' हो जाए तो माफ़ी मांग लेनी चाहिए इससे ज़िंदगी वाकई संभल जाती है।
अंकित कुमार (छात्र, मास कम्युनिकेशन)
(आईएफटीआई)
अगर किसी की गलती हो जाने पर आप उसे माफ़ कर देते है तो ऐसा माना जाता है कि उसकी दुआएं आपको लग जाती है। ज़िंदगी की रिश्तो को निभाने में अकसर हम कोई न कोई गलती करते ही है मगर उन गलतियों को नज़र अंदाज़ करते रहे तो दो रिश्तों के बीच बहुत सारी समस्याएं उत्पन हो जाती है।
तो हम सभी के लिए बेहद जरुरी है कि वक्त रहते ही अपनी सारी गलतियों को स्वीकार कर माफ़ी मांगते हुए ये प्रण कर लें कि आगे से इस तरह की गलती मेरे तरफ से कभी नही होगी"


रोहित सैनी (छात्र, मास कम्युनिकेशन)
(आईएफटीआई)
"मैंने अकसर सुना है कि माफ़ी मांगने वाले से बड़ा माफ़ करने वाला होता है अगर गलती करने वाले को अपनी गलती का एहसास हो जाये कि हाँ मुझसे गलती हुई है और दोबारा गलती न करने का विश्वास दे तो उसे माफ़ कर देना चाहिए। गलती दरअसल मानवता से ही जुड़ा हुआ एक शब्द है।
इंसान से ज़िंदगी में कभी न कभी जाने या अनजाने में गलती हो ही जाती है।  जिस इंसान से गलती हुई है उसे समय के साथ अपनी गलती का एहसास होना बेहद जरुरी है"





विपुल कुमार (छात्र, मास कम्युनिकेशन)
(आईएफटीआई)
गलतियां ज़िंदगी की दस्तूर है। हर इंसान कही न कही अनजाने में गलतियां कर ही देता है। हमें उन गलतियों को पहचान कर उससे सबक लेते हुए आगे फिर से वह गलती न हो इसकी संकल्प लेनी चाहिए। कोई भी हमारे आस पास अगर गलती करता है तो उसे वक्त पर अवगत कराना अपनी कर्तव्य समझनी चाहिए।
-



"Mistakes are part of our life. People commit mistakes sometimes intentionally and sometimes unintentionally.
Eshika Gupta
 (Student, Mass Communication)
 (IFTI)
Actually in my opinion mistakes are part of human nature.Mistakes act as lessons in our life. We learn from our mistakes. Sometimes people do not realize their mistakes or realize them too late. So I think committing mistakes are actually not the bad thing. If we do not realize our mistaken that means we are really going to commit big big mistakes. Rectification of mistakes and promising not to commit in future are very significant. On the other hand people must have an ability to forgive others mistaken. Forgiving is the best quality that every person must have. So at last do commit mistake, do realize that, do promise yourself not to commit that in the next time and do learn the ability to forgive others mistaken. Finally you will see your own beauty from mistakes"