'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट' में 'फ्री करियर काउंसिलिंग प्रोग्राम' का आयोजन
''मौका है मीडिया को जानने का''
नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े मीडिया इंस्टीट्यूट 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजनइंस्टीट्यूट' मेरठ के द्वारा 22 फरवरी से 27 फरवरी तक मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए फ्री करियर काउंसिलिंग का आयोजन।
क्या आपके जिंदगी को एक मात्र मीडिया का क्षेत्र प्रभावित करता है? क्या आप मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है? और साथ ही क्या आपके पास मीडिया क्षेत्र के बारे में जानने के लिए बहुत सारे सवाल है?अगर ऐसा है, तो हो जाएं तैयार, क्योंकि नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े मीडिया इंस्टीट्यूट 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट' मेरठ आपके लिए ले कर आरहा है 'फ्री करियर काउंसिलिंग प्रोग्राम' जिसके तहत आप सीधे तौर पर मीडिया के तमाम कोर्स जैसे मास कम्युनिकेशन, डरेक्शन एंड प्रोडक्शन, एक्टिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, रेडियो जॉकी, वीडिओ एडिटिंग, न्यूज़ एंकरिंग, सिंगिंग, डांसिंग, आदि कोर्सेज के बारे में आईएफटीआई के एक्सपर्ट करियर काउंसलर से जान सकेंगे ।
'फ्री करियर काउंसिलिंग प्रोग्राम' में अपना नाम रजिस्टर कराएं -
काउंसिलिंग सेशन 22 फरवरी से 27 फरवरी, समय सुबह 11 बजे से शाम के 04 बजे तक चलेगा । इस काउंसिलिंग में कोई भी शामिल हो सकता है ।अपनी सीट बुक कराने के लिए नीचे दिए गए पता व कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें।
IFTI, NH-58, Ghat Institutional Area,
Partapur Bypass Road, Meerut
9639666333/ 9639777333
Email: info@ifti.in
www.ifti.in