'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट' में 'फ्री करियर काउंसिलिंग प्रोग्राम' का आयोजन
'' मौका है मीडिया को जानने का ''
नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े मीडिया इंस्टीट्यूट ' इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट' मेरठ के द्वारा 22 फरवरी से 27 फरवरी तक मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र - छात्राओं के लिए फ्री करियर काउंसिलिंग का आयोजन। क्या आपके जिंदगी को एक मात्र मीडिया का क्षेत्र प्रभावित करता है ? क्या आप मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है ? और साथ ही क्या आपके पास मीडिया क्षेत्र के बारे में जानने के लिए बहुत सारे सवाल है ? अगर ऐसा है , तो हो जाएं तैयार, क्योंकि नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े मीडिया इंस्टीट्यूट ' इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ' मेरठ आपके लिए ले कर आ रहा है ' फ्री करियर काउंसिलिंग प्रोग्राम ' जिसके तहत आप सीधे तौर पर मीडिया के तमाम कोर्स जैसे मास कम्युनिकेशन , डरेक्शन एंड प्रोडक्शन , एक्टिंग, साउंड रिकॉर्डिंग , रेडियो जॉकी , वीडिओ एडिटिंग , न्यूज़ एंकरिंग , सिंगिंग , डांसिंग , आदि कोर्सेज के बारे में आईएफटीआई के एक्सपर्ट करियर काउंसलर से जान सकेंगे ।
' फ्री करियर काउंसिलिंग प्रोग्राम ' में अपना नाम रजिस्टर कराएं -
काउंसिलिंग सेशन 22 फरवरी से 27 फरवरी , समय सुबह 11 बजे से शाम के 04 बजे तक चलेगा । इस काउंसिलिंग में कोई भी शामिल हो सकता है । अपनी सीट बुक कराने के लिए नीचे दिए गए पता व कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें।
IFTI, NH-58, Ghat Institutional Area,
Partapur Bypass Road, Meerut
9639666333/ 9639777333
Email: info@ifti.in
www.ifti.in