Journalism

Friday 6 November 2015

वंडर मॉम के प्लेटफॉर्म पर ऑडिशन में मेरठ की मॉम का जलवा

इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन द्वारा टी.वी रियलिटी शो ब्रावुरा वंडर मॉम के ऑडिशन आज दिनांक 06.11.15 को सुबह 9 बजे से आरम्भ होकर शाम 3 बजे तक चले I 

आप को बता दे की भारत में पहली बार इस तरह के टी.वी रियलिटी शो का आयोजन हुआ है जिसमे ना केवल किसी एक केटेगरी में बल्कि डांसिंग, एक्टिंग,  सिंगिंग, मॉडलिंग, पोएट्री कैटेगरीज  के लिये ऑडिशन हुए I






इस प्रोग्राम में मेरठ , गाजियाबाद , बुलंदशहर , मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर , बाग़पत, बड़ौत , मोदीनगर, हापुड़, मुरादाबाद, आदि शहरों से 70 से भी अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर इस ऑडिशन में हिस्सा लिया और अपने हुनर का जलवा दिखाया I







इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सिंगिंग मे मनु सौम्य, 
डांस मे गोपाल सैनी









इनके अतिरिक्त इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के चेयरमैन राकेश प्रकाश अग्रवाल ,डायरेक्टर संदीप कुमार रायजादा, और तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन के डायरेक्टर सनी सदाना आदि लोग उपस्थित रहे I

इस प्रोग्राम का फिनाले 13.12.2015 को ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट मे होगा जिसमे डी. आई. डी सुपर मॉम रही सौम्या श्री जज रहेंगी I कार्यक्रम को सफल बनाने में तिरुपति बालाजी सिने प्रोडक्शन, इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट और ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट के स्टाफ का विशेष योगदान रहा I