आई.एफ.टी.आई में विचार विमर्श कर मनाया गया 'संविधान दिवस' ।
मेरठ - परतापुर बाईपास स्थित इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में 'संविधान दिवस' के अवसर पर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राओं ने भारतीय संविधान पर विचार विमर्श कर इसके महत्वपूर्ण पहलुअों पर चर्चा कर अपने विचारों को रखा।
जिसमें इस विभाग की छात्रा इशिका गुप्ता ने भारतीय संविधान के सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों पहलुओं पर प्रकाश डाला वही दूसरी ओर छात्र अंकित कुमार ने संविधान की उपयोगिता बताते हुए इसके महत्वपूर्ण बिन्दुअों पर चर्चा की।
इस अवसर पर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की प्रवक्ता शिखा धामा ने भारतीय संविधान के जन्मदाता के विषय में चर्चा करते हुए संविधान के महत्वपूर्ण तत्वों एवं इसके अनदेखे पहलुअों से अवगत कराया। इस सामूहिक परिचर्चा में संस्थान के डायरेक्टर संदीप कुमार रायजादा, कोर्स कोऑर्डिनेटर पूनम चौधरी एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्तित रहे।